Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने T20 एशिया कप में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के! Rohit या Virat नहीं, ये अफगानी (Top-5 Players With Most Sixes In T20 Asia Cup History)
Top-5 Players With Most Sixes In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के जड़ने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में एक अफगानी खिलाड़ी नंबर-1 है।
5. बाबर हयात (Babar Hayat)
इस लिस्ट में शामिल पांचवें खिलाड़ी हांगकांग के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाबर हयात हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में अपने देश के लिए 5 मैचों में 10 छक्के जड़ने का कारनामा किया। 33 वर्षीय बाबर 95 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 2,216 रन बनाए हैं।