Advertisement

ऐतिहासिक जीत में भारत ने की रिकॉर्डों की भरमार

31 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने तीसरा टी- 20 जीतकर इतिहास लिख दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया जो एक इतिहास बन गया। आज के ऐतिहासिक मैच में भारत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 31, 2016 • 19:59 PM
ऐतिहासिक जीत में भारत ने की रिकॉर्डों की भरमार
ऐतिहासिक जीत में भारत ने की रिकॉर्डों की भरमार ()
Advertisement

31 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने तीसरा टी- 20 जीतकर इतिहास लिख दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया जो एक इतिहास बन गया। आज के ऐतिहासिक मैच में भारत ने जो कमाल किया है वो बेहद ही असाधारण है। इस जीत के साथ भारत औऱ ऑस्ट्रेलियाईयों ने ऐसे असंख्य रिकॉर्ड बनाए जो अतुलनीय है।

# क्रिकेट इतिहास के 140 साल में यह पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया की टीम को ऑस्ट्रेलिया में किसी टीम के द्वारा क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस क्लीन स्वीप को भारतीय क्रिकेट टीम ने अंजाम दिया है जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक है।

Trending


# आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शेन वॉटसन ने टी- 20 में शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शतक जमाया। इसके साथ ही वॉटसन ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।

# भारत के विराट कोहली ने आज 50 रन जैसे ही बनाया वैसे ही उन्होंने टी- 20 क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड बना दिया। कोहली वर्ल्ड के अब अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी- 20 के दिपक्षीय सीरीज में तीन बार पचास का स्कोर बनाया है, ऐसा कारनामा करने वाले कोहली अब पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस टी- 20 सीरीज में कुल 199 रन बनाए जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा 3 मैचों की सीरीज में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इस टी- 20 सीरीज में कोहली का स्ट्राइक रेट 160.48 रहा।

# भारत के हिट मैन ने भी इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, आज के मैच में रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए औऱ साथ ही टी- 20 में अपने करियर में 1000 रन भी पूरे किए। रोहित शर्मा अब भारत के तरफ से टी- 20 के करियर में 1000 या उससे ज्यादा का रन बनानें वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शर्मा से पहले इस हैरत भरे कारनामें को कोहली औऱ सुरेश रैना ने अंजाम दिया हुआ है।

# ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने आज के मैच में शतक नॉट आउट 124 रन बनाए जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा टी- 20 में नॉट आउट रहते हुए बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है, वॉटसन से पहले अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने जिम्ब्बावे के खिलाफ 118 रन की नॉट आउट की पारी खेली थी।

# ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर विराट कोहली ने कमाल का खेल दिखाया है, इस दौरे में कोहली ने कुल 8 पारियों में 7 बार 50 या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए जिसमें 5 दफा 50 रन या उससे ज्यादा का स्कोर तो वहीं 2 शतक जड़े। ऐसा कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया में कोहली भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सुनील गवास्कर ने 1985- 86 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 7 हाफ सेंचुरी जड़े थे।

# कंगारू कप्तान शेन वॉटसन (124) टी- 20 में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही एरॉन फिंच हैं जिन्होंने 156 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे।

# भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट ने तीसरे ओवर में 24 रन लूटाए जो टी- 20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज के द्वारा लूटाए गया तीसरा सबसे ज्यादा रन है भारत के खिलाफ। इससे पहले भारत के खिलाफ 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट बॉर्ड ने 36 रन दिए थे, इस मैच को आजकर कोई भी भारती नहीं भूला है, युवराज सिंह ने अकेले लगातार 6 छक्का जड़े थे। तो वहीं 2010 में साउथ अफ्रीका के रोरी क्लेनवेल्ट ने 25 रन लूटाए थे।

# शेन वॉटसन ने आज अपने 124 रन की शानदार पारी में 71 गेंद का सामना किया जो टी- 20 के इतिहास में अब तक किसी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है।

# टी – 20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर के साथ सेंचुरी बनानें वाले पहेले बल्लेबाज शेन वॉटसन बन गए हैं, उन्होंने आज 124 रन की धमाकेदार पारी खेली। वॉटसन से पहले साउथ अफ्रीकी फाफ डु प्लेसिस औऱ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने कप्तान के तौर पर खेलते हुए टी- 20 में शतक जमाया है।

# शेन वॉटसन की 124 रन की पारी भारत के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2008 में 98 रन की पारी खेली थी।

# भारत ने 200 रन बनाकर तीसरा टी- 20 मैच जीत लिया। टी – 20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी भी टीम के द्वारा इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने का यह पहला वाक्या है जिसे भारत ने अंजान दिया है।

# टी- 20 सीरीज को अपने नाम करते ही भारत आईसीसी की टी- 20 रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गया है, गौरतलब है कि जब टी- 20 सीरीज शुरु होने वाली थी तो भारत रैंकिंग में 8वें नंबर पर था।

इतने सारे हेरत भरे रिकॉर्ड को देखकर तो लग रहा है कि टी- 20 क्रिकेट में आने वाले समय में एक से एक अकल्पनिय रिकॉर्ड बनेगें जिसकी कल्पना करना अभी फिलहाल असंभव है।

CRICKETNMORE


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS