ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच नवंबर के महीने में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़े एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
Cricket.com.au की रिपोर्ट्स की माने तो ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक ब्रेक लेना चाहते हैं जिस वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ ना ही वनडे सीरीज और ना ही टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि हेड ने बीते एक साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी क्रिकेट खेला है। यही वजह है वो अब अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं।
आपको बता दें कि ट्रेविस हेड ने पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के बाद से ही लगातार क्रिकेट खेला है। वो न्यूजीलैंड दौरे पर भी टींम का हिस्सा था और उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद वो मेजर लीग क्रिकेट में खेलते नज़र आए थे। हाल ही में वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी दिखे थे। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को अब ब्रेक की जरूरत है।