न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी से अपने विकेटों का तिहरा शतक पूरा कर लिया। बोल्ट ने 13.2 ओवरों में सिर्फ 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश अभी भी 395 रन पीछे है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 521 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
चौथे कीवी गेंदबाज
बोल्ट ने मेहदी हसन को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट), डेनियल विटोरी (361 विकेट) और टिम साउदी (328*) ने ही न्यूजीलैंड के लिए यह कारनामा किया है।
Trent Boult completes 300 Test wickets
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 10, 2022
.
.#Cricket #NZvBAN #NewZeland #Bangladesh #TrentBoult pic.twitter.com/GwwOhJw8P8