राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने रविवार (23 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर बैंगलोर के विराट कोहली को एलबीडबल्यू आउट कर दिया।
कोहली को आउट करते ही बोल्ट ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। बोल्ट ने 84 पारियों में यह कारनामा किया है। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा युजवेंद्र चहल भी 84 मैच में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
बोल्ट आईपीएल में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बोल्ट औऱ उमेश यादव ने 22-22 विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खाता नहीं खोलने दिया है।