World Cup सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भारत की टक्कर, ये 3 कीवी खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम इंडियन टीम को कड़ी टक्कर देगी यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन कीवी खिलाड़ियों के नाम जो सेमीफाइनल मैच में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
न्यूजीलैंड के गन गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट हमेशा से ही इंडियन बैटर्स के लिए कड़ी चुनौती रहे हैं। बोल्ट विश्व कप 2023 में अब तक 13 विकेट चटका चुके हैं और वह नई गेंद के साथ और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों को बाएं हाथ के गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करता देखा गया है ऐसे में बोल्ट इंडियन टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।