Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुका यह दिग्गज बना वेस्टइंडीज टीम का सहायक कोच !

31 दिसंबर। वेस्टइंडीज ने टेवर पैनी को दो साल के लिए अपनी क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वह हालांकि सिर्फ वनडे और टी-20 में ही टीम के साथ रहेंगे। 51 साल का यह खिलाड़ी दो जनवरी से

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 31, 2019 • 14:07 PM
भारतीय टीम के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुका यह दिग्गज बना वेस्टइंडीज टीम का सहायक कोच !
भारतीय टीम के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुका यह दिग्गज बना वेस्टइंडीज टीम का सहायक कोच ! (twitter)
Advertisement

31 दिसंबर। वेस्टइंडीज ने टेवर पैनी को दो साल के लिए अपनी क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वह हालांकि सिर्फ वनडे और टी-20 में ही टीम के साथ रहेंगे। 51 साल का यह खिलाड़ी दो जनवरी से टीम के साथ जुड़ेगा और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की मदद करेगा। दोनों टीमों को सात से 19 जनवरी के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

पैनी ने कहा, "मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मुझे बेहतरीन खिलाड़ियों और केरन पोलार्ड तथा फिल सिमंस के साथ काम करने का मौका दिया गया है। मैंने बीते कुछ वर्षो में कुछ अच्छी टीमों के साथ काम किया है और कैरिबियन मेरे लिए घर की तरह है क्योंकि मैं काफी हद तक कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से जुड़ा रहा हूं।"

Trending


उन्होंने कहा, "हमारे सामने दो टी-20 विश्व कप हैं (आस्ट्रेलिया में 2020 और भारत में 2021) और मेरी कोशिश रहेगी की मैं हर किसी को सुधार करने में मदद कर सकूं और इतना बेहतर कर सकूं कि हम आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट जीत सकें।"

पैनी कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं। वह श्रीलंका के मुख्य कोच, भारत के फील्डिंग कोच और नीदरलैंडस के सलाहकार रह चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच भी रह चुके हैं


Cricket Scorecard

Advertisement