CPL 2024: निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के तूफानी शतक के दम पर त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने सोमवार (30 सितंबर) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 74 रन से हरा दिया। हालांकि वॉरियर्स इस हार के बावजूद भी टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में गई है। इस टूर्नामेंट में यह पूरन का तीसरा शतक है, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। नाइट राइडर्स 1 रन के कुल स्कोर पर ही पहला झटका लगा। जिसके बाद पूरन औऱ जेसन रॉय ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की।
पूरन ने 59 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके और आठ छक्के जड़े। वहीं रॉय ने 26 गेंदों में दो चौके-दो छ्कके जड़कर 34 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कीसी कार्टी ने 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। जिसके चलते नाइट राइडर्स का स्कोर 200 के पार गया।