Triple H gifted WWE title to Mumbai Indians ()
13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। WWE सुपरस्टार और सीओओ ट्रिपल-एच ने आईपीएल 2017 की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम को खास तौर पर बनाया गया WWE टाइटल गिफ्ट किया है। इस चैंपियनशिप टाइटल पर मुंबई इंडियंस के नाम की प्लेट लगी हुई है। रिवाज के अनुसार जो खिलाड़ी ये चैंपियनशिप जीतता है, इस बेल्ट की प्लेट्स पर उसका नाम लिखा जाता है।
ट्रिपल-एच ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के इस WWE टाइटल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा “वादे के अनुसार मुबई इंडियंस, आपका WWE टाइटल और रहा है। दोबारा बधाई हो! विराट कोहली ने मिताली राज को लेकर की ऐसी पोस्ट, फैंस के कमेंट के बाद किया डिलीट

