India vs South Africa: भारत के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs Debut) ने डेब्यू किया। उन्हें टेम्बा बावुमा की जगह टीम में मौका मिला, जो चोट के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि स्टब्स अपने डेब्यू पर पहली पारी कुछ कमाल नहीं कर पाए औऱ 11 गेंदों में 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शिकार बने।
बुमराह द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओवर में बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप से अंदर आई और स्टब्स के बल्ले का का अंदरूनी किनारा लेकर थाई पैड पर लगी और शॉर्ट लेग पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आसान सा कैच लपका।
स्टब्स ने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 44.60 की औसत से 892 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं।
A great decision to keep short leg for Tristan Stubbs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
- Bumrah gets the debutant!pic.twitter.com/JnLRsdTS7S