Advertisement

WATCH: ट्रिस्टन स्टब्स डेब्यू पर हुए फ्लॉप, बुमराह की गेंद पर ऐसे रोहित शर्मा को दिया लड्डू कैच

ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs Debut) ने डेब्यू किया। हालांकि स्टब्स अपने डेब्यू पर पहली पारी कुछ कमाल नहीं कर पाए औऱ 11 गेंदों में 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शिकार बने। 

Advertisement
Tristan Stubbs falls cheaply on his Test debut courtesy Jasprit Bumrah Watch Video
Tristan Stubbs falls cheaply on his Test debut courtesy Jasprit Bumrah Watch Video (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2024 • 02:53 PM

India vs South Africa: भारत के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs Debut) ने डेब्यू किया। उन्हें टेम्बा बावुमा की जगह टीम में मौका मिला, जो चोट के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि स्टब्स अपने डेब्यू पर पहली पारी कुछ कमाल नहीं कर पाए औऱ 11 गेंदों में 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शिकार बने। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2024 • 02:53 PM

बुमराह द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओवर में बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद ऑफ स्‍टंप से अंदर आई और स्टब्स के बल्ले का का अंदरूनी किनारा लेकर थाई पैड पर लगी और शॉर्ट लेग पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आसान सा कैच लपका। 

Trending

स्टब्स ने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 44.60 की औसत से 892 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। 

गौरतलब है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। पहले चार खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

इस मैच के साउथ अफ्रीकी टीम में दो बदलाव औऱ हुए हैं। चोटिल गेराल्ड कोइट्जे औऱ कीगन पीटरसन की जगह लुंगी एंगिडी और केशव महाराज टीम में आए हैं। वहीं भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को बार बैठाया गया, उनकी जगह रविंद्र जडेजा औ मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन में आए। 

टीम इस प्रकार है

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।
 

Advertisement

Advertisement