TRT vs WEF Dream11 Prediction: राशिद खान को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर और 4 बॉलर ड्रीम टीम में करें (TRT vs WEF Dream11 Prediction)
Trent Rockets vs Welsh Fire Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (मेंस) का 14वां मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर के बीच शनिवार, 03 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिघम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप राशिद खान को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। राशिद आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। टी20 इंटरनेशनल में वो 442 मैचों में 2445 रन और 602 विकेट चटका चुके हैं। फटाफट फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड देखते हुए उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप डेविड विली को चुन सकते हो। टूर्नामेंट में वो पांच विकेट चटका चुके हैं।
TRT vs WEF: मैच से जुड़ी जानकारी