Twitter Reaction: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारत ने रविवार (25 दिसंबर) को 3 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो श्रेयस अय्यर (29) और रविचंद्रन अश्विन (42) रहे। टॉप ऑर्डर के टूटने के बाद अश्विन और अय्यर ने 71 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच जीता दिया। रोमांचक मैच में जीत के बाद अब फैंस सोशल मीडिया पर मीम की बरसात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने श्रेयस को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की मांग की। पकंज नाम के यूजर ने कहा, 'श्रेयस को इंडियन टीम का अगला कप्तान होना चाहिए। वह काफी कूल रहता है।' एक अन्य यूजर ने अश्विन और अय्यर को अंगार बताया। उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, 'बाकी सब बेकार है, अय्यर-अश्विन अंगार है।' एक अन्य यूजर ने इंडियन टीम इंडियन टीम को रोहित के बिना शेर और रोहित के साथ कमजोर बताया। ऐसे ही कई मीम देखने को मिले हैं।
