21 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक और जहां कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देकर भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है तो कुंबले ने अपने इस्तीफे में कोहली के साथ अनबन को लेकर जो बाते कही है उससे कई क्रिकेट प्रेमी को झटका लगा है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स दो खेमां में बंट गए हहैं। कुंबले के तरफ वाले फैन्स कोहली को कप्तान पद से हटाने की मांग करने लगा है। IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
ट्विटर पर फैन्स कोहली को कप्तानी पद से हटाते हुए ये मांग कर रहे हैं कि धोनी को फिर से टीम इंडिया का कप्तान बना देना चाहिए तो वहीं दूसरी ओर हर कोई धोनी को कोहली से अच्छा कप्तान बता रहा है। फैन्स ने आगे ये भी कहा है कि अनिल कुंबले जैसे महान दिग्गज के कोचिंग के काबिल नहीं है भारतीय टीम। IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि मीडिया में खबर ये भी आई है कि कोहली और कुंबले के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से 2 दिन पहले बात इतनी बिगड़ गई थी कि कोहली ने कुंबले को अपशब्द भी कह दिए थे।
Anil Kumble is a man who prided himself in playing for India, not even a broken jaw could stop him. And then, there is Kohli. pic.twitter.com/Yta1wdjhmp
— Sumit Agarwal (@sumit138) June 20, 2017