109 रन पर टीम इंडिया हुई ऑलआउट,फैंस ने ऐसे उड़ाया इंदौर की पिच का मजाक, देखें Twitter रिएक्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। हालांकि पहले ही दिन मेजबान की हालत देखकर लग रहा है कि यह टेस्ट मैच भी पहले दो मैचों की तरह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। हालांकि पहले ही दिन मेजबान की हालत देखकर लग रहा है कि यह टेस्ट मैच भी पहले दो मैचों की तरह तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा। अगर ऐसा देखने को मिलता हैं तो कोई हैरानी नहीं होने वाली है।
पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की स्पिन तिकड़ी मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की है और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पटरी से उतार दिया है। भारत इस मैच में पहली पारी में दूसरे सेशन में 33.2 ओवरों में 109 पर सिमट गयी। कुह्नमैन ने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट लिए। वहीं लियोन ने 3 और मर्फी ने के विकेट लिया।
Trending
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 22(52) रन विराट कोहली ने बनाये। मैच के पहले ही दिन भारत और पिच की ऐसी हालात देखकर फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे है, वो ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है।
What about This?#IndvsAus #IndvsAus #INDvsAUSTest #AUSvsIND #indorepitch pic.twitter.com/V41HwtGlzT
— Barkha Joshi (@bindasbarkha) March 1, 2023
#IndorePitch कुछ ऐसा ही है हाल pic.twitter.com/lMSf5258GI
— Kamal Tiwari (@iKamalTiwari) March 1, 2023
People looking at the Indore pitch..#IndvsAus #indorepitch @BCCI @CricketAus pic.twitter.com/O535bL7r6x
— Rohit (@backpack_nomad) March 1, 2023
Indore pitch curator getting arrested during 1st session of the match pic.twitter.com/V2qmFsXqIn
— Vaibhav Hatwal (@vaibhav_hatwal) March 1, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मैच में भारत ने दो बदलाव किये है। उन्होंने केएल राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। राहुल को खराब फॉर्म के चलते बाहर किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज शमी को आराम दिया गया है।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन