Advertisement

ICC U-19 World Cup 2022: अफगानिस्तान रोमांचक मैच में श्रीलंका को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची, 1-2 नहीं इतने खिलाड़ी हुए रनआउट

Sri Lanka U19 vs Afghanistan U19: अफगानिस्तान ने गुरुवार (27 जनवरी) को एंटीगुआ कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर लीग के चौथे क्वार्टरफइनल मुकाबले में श्रीलंका को 4 रन से हरा...

Advertisement
U-19 World Cup 2022,Afghanistan Beat Sri Lanka By 4 Runs In Super League Quarterfinal
U-19 World Cup 2022,Afghanistan Beat Sri Lanka By 4 Runs In Super League Quarterfinal (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2022 • 08:52 AM

Sri Lanka U19 vs Afghanistan U19: अफगानिस्तान ने गुरुवार (27 जनवरी) को एंटीगुआ कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर लीग के चौथे क्वार्टरफइनल मुकाबले में श्रीलंका को 4 रन से हरा दिया। 135 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46 ओवरों में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई।  इस रोमांचक जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2022 • 08:52 AM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 47.1 ओवरों में सिर्फ 134 रन हनाए, जिसमें अब्दुल हैदी ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नूर अहमद ने 30 और अल्लाह नूर ने 25 रनों का योगदान किया। 

Trending

श्रीलंका के लिए विनुजा रणपुल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कप्तान डुनिथ वेललेज ने तीन, यासिरु रोड्रिगो और ट्रेवीन मैथ्यू ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम  के 7 बल्लेबाज 43 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते ही पवेलियन लौट गए। इसके बाग कप्तान डुनिथ वेललेज (34 रन) ने रविन डी सिल्वा (21 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ आठवें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। लेकिन दोनों टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। 

बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका के चार खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अफगानिस्तान के लिए बिलाल समी ने दो विकेट, नवीन जादरान, नूर अहमद, इजहारुलहक नवेद और नांगेलिया खरोटे ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

Advertisement

Advertisement