शर्मनाक! पाकिस्तान के बाद यूएई से भी हारी टीम इंडिया, टूर्नामेंट में भी खत्म हुआ सफर
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में शनिवार, 02 नवंबर को इंडिया और यूएई के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां टीम इंडिया को 1 रनों से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में शनिवार, 02 नवंबर को इंडिया और यूएई के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां टीम इंडिया को 1 रनों से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में यूएई ने 6 ओवर में 130 रन ठोके थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 6 ओवर में 129 रन ही बना पाई औऱ आखिरी में एक रन से ये मैच गंवा बैठी।
स्टुअर्ट बिन्नी और रॉबिन उथप्पा की मेहनत पर फिरा पानी
Trending
यूएई के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 10 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 430 की स्ट्राइक रेट से 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 11 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के जड़कर 400 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए।
एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 32 रनों की जरूरत थी। इस दौरान बिन्नी ने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा। हालांकि आखिरी बॉल पर किस्मत ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया और बिन्नी रन आउट हो गए जिस वजह से टीम इंडिया ये मुकाबला 1 रन से हार गई। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए थे।
India needed 32 in 6 balls:
Stuart Binny - 4,WD,6,6,6,6,1. India lost by just 1 run. pic.twitter.com/qyhKWWyqe6— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2024खालिद शाह और जहूर खान ने भी मचाया तहलका
यूएई के लिए खालिद खान और जहूर खान का बल्ला गरजा। सलामी बल्लेबाज़ खालिद ने 10 बॉल पर एक चौके और 6 छक्के की मदद से 42 रन बनाए, वहीं जहूर खान ने 11 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। इन विस्फोटक पारियों के दम पर यूएई ने टीम इंडिया के खिलाफ 6 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन ठोक डाले और फिर एक रन से ये मैच अपने नाम कर लिया।
UAE BEAT INDIA BY 1 RUN IN THE HONG KONG SIXES...!!!! pic.twitter.com/bcdLFrLSm8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2024टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम इंडिया
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पुल सी का हिस्सा थी जहां उन्हें पाकिस्तान और यूएई दोनों से ही हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है अब टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो चुका है।