इस देश में होगा टी-10 लीग का दूसरा संस्करण, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेंडन मैकुलम लेंगे हिस्सा
शारजाह, 18 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| टी-10 क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 21 नवंबर से दो दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दिसंबर-2017 में खेला गया इसका पहला संस्करण सिर्फ चार दिन का था, लेकिन इस बार इसके कार्यक्रम
शारजाह, 18 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| टी-10 क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 21 नवंबर से दो दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दिसंबर-2017 में खेला गया इसका पहला संस्करण सिर्फ चार दिन का था, लेकिन इस बार इसके कार्यक्रम को विस्तार दिया गया है। आयोकनकर्ताओं ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
टी-10 लीग के इस संस्करण में कुल 29 मैच खेले जाएंगे जिसमें राउंड रोबिन स्टेज के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी होंगे।
Trending
इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमिरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर लीग को अपनी मंजूरी दे दी थी। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
पिछले संस्करण में सिर्फ छह टीमें थीं, लेकिन इस संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें केरला किंग्स, पंजाब लेजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत, नार्थन वॉरियर्स और पख्तूनस।
लीग में वीरेंद्र सहवाग, ब्रेंडन मैकुलम, शाहीद अफरीदी, शेन वाटसन, इयोन मोर्गन, राशिद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डैरेन सैमी और ब्रेंडन मैकुलम जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।