एक समय था जब पाकिस्तान के होनहार क्रिकेटर और कामरान अकमल के भाई उमर अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे और उन्हें पाकिस्तान का आने वाला स्टार माना जाता था लेकिन एकदम से उनकी लाइफ में बहुत कुछ हुआ और वो आज पाकिस्तानी टीम में एंट्री के लिए तरस रहे हैं। उमर ने हाल ही में संपंन्न हुए पीएसएल सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते वो लाइमलाइट से दूर रहे और अब उनकी वापसी की उम्मीदें और भी धुंधली हो गई हैं।
क्रिकेट के मैदान से बेशक उमर दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें टिकटॉक वीडियोज़ बनाते हुए देखा गया है और उनकी इन वायरल वीडियोज़ को देखकर फैंस ने उनकी ट्रोलिंग भी की है। मगर अब हाल ही में जब वो नादिर अली के पॉडकास्ट में पहुंचे तो उनसे टिकटॉक वीडियोज़ को लेकर भी सवाल पूछा गया जिस पर उन्होंने बहुत भयंकर जवाब दिया और कहा कि लोग सुधर जाएं वरना उनके पास ऐसे-ऐसे राज हैं जो अगर बाहर आ गए तो उनकी इज्जत नहीं बचेगी।
उमर ने नादिर अली पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा, 'आप मुझे सिर्फ इतना बता दें कि क्या मैं अपने भाई बहनों की शादी में एंजॉय नहीं कर सकता? क्या मैं अपने सगे भाई बहनों की शादी या किसी रिश्तेदार की शादी में नाच रहा हूं तो क्या ये कोई बुरी बात है? मैं तो बस इतनी सी बात कहूंगा कि ये जो लोग कहते हैं ना कि ये मैच्योर क्यों नहीं हो रहा? मेरा ख्याल ये है कि ये बातें ज्यादातर क्रिकेटर्स ही बोलते हैं। मैं आज आपके शो में बस इतनी सी बात बोलता हूं कि मुझे मज़बूर मत करें क्योंकि उनके राज़ भी मेरे पास पड़े हुए हैं और अगर मैंने राज़ बाहर निकाले तो उनकी इज्जत नहीं रहेगी। हमारी आवाम क्रिकेट देखना बहुत पसंद करती है लेकिन अगर मैंने ये राज़ बाहर निकाले तो हमारी आवाम क्रिकेट देखना बंद कर देगी।'