लाहौर, 1 मई| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने बताया है कि देश के निलंबित खिलाड़ी उमर अकमल को अतीत में मिरगी की शिकायत थी और उन्होंने इसका इलाज कराने से भी मना कर दिया था। उन्होंने कहा है कि उमर को अपनी समस्याओं से बाहर आने के लिए मनोचिकित्सक की जरूरत है। उमर को फिक्सिंग प्रस्ताव की सूचना बोर्ड को न देने के कारण पीसीबी ने तीन साल के लिए प्रतिंबधित कर दिया है।
सेठी 2013 से 2018 तक बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पद संभाला था तो उनकी एक चिता अकमल को लेकर थी। उन्होंने कहा कि अकमल से बारबार डॉक्टर को दिखाने के बारे में कहा था लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी।
सेठी ने जियो टीवी से कहा, "जैसे ही मैं पीसीबी में आया जो सबसे पहला मुद्दा मेरे सामने था वो था अकमल का। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर मिरगी का दौरा पड़ा था। जब वह लौटकर पाकिस्तान आए तो मैंने उनसे ब्रेक ले जांच कराने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया और खेलने पर जोर दिया।"