पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ उमर अकमल ने पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर और वकार युनूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने कहा कि पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया।
उमर अकमल तीन सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। इस बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था जिसके बाद से वह टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। अब उमर ने इसके पीछे की वज़ह बताई है। उमर अकमल ने कहा, 'मिकी आर्थर को मुझसे पर्सनल इशू थे, लेकिन उस समय टीम मैनेजमेंट ने मेरे लिए आवाज नहीं उठाई। उन्होंने आज तक मेरा साथ नहीं दिया वह अब तक चुप हैं।'
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने आगे कहा, 'आर्थर ने यह माना था कि उन्होंने मेरे लिए कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया। मैं पाकिस्तान के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हूं, जिन्हें सभी ने इग्नोर किया।' बता दें कि जब एक पाकिस्तान महिला पत्रकार ने उमर के बयान को ट्वीट किया तब मिकी आर्थर की तरफ से भी रिएक्शन देखने को मिला।
Take a look in the mirror Umar!! https://t.co/VvZKio0WpP
— Mickey Arthur (@Mickeyarthurcr1) June 14, 2022