पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के आगाज के साथ ही पीसीबी ने उमर अकमल को इस कारण कर दिया बैन ! Images (twitter)
20 फरवरी। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज उमर अकमल को पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत निलंबित कर दिया। इसका मतलब है कि वह बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई द्वारा की जा रही जांच पूरी होने तक पीसीबी की क्रिकेट संबंधी किसी भी तरह की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।"
बोर्ड ने कहा कि वह इस मामले पर इससे ज्यादा कुछ और बयान नहीं दे सकती क्योंकि अभी मामले की जांच जारी है।
पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अकमल की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैटिएडर्स को उनके विकल्प के लिए अपील करने की मंजूरी भी दे दी है।