भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच भले ही भारत ने आसानी से जीत लिया, लेकिन असली सुर्खियां खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाने और पाकिस्तान की कमजोर रणनीति पर रही। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई, लेकिन उनके खिलाफ पाकिस्तान की प्लानिंग पर सवाल खड़े हुए। पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने तो यहां तक कह दिया कि गूगल भी जानता है सूर्यकुमार की कमजोरी, लेकिन पाकिस्तान गेंदबाज नहीं।
टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन बनाए, जिसमें साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 33 रन की तेज़ पारी खेली। भारत के स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए, जिसमें कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। बुमराह ने 2 और पांड्या-चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन बनाकर पारी को रफ्तार दी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (47*) और तिलक वर्मा (31*) ने पारी संभाली और भारत को 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दिलाई।