वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर,इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में मौका
16 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल होने के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उमेश यादव की टीम में
16 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल होने के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उमेश यादव की टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार (16 अक्टूबर) शाम को एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
शार्दुल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। लेकिन सिर्फ 10 गेंद फेंकने के बाद वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह सिर्फ पहली पारी में बल्लेबाजी करने ही मैदान पर आए।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
वहीं उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए थे। वह भारतीय सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में यह 10 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। इसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर से गुवाहटी मे खेला जाएगा।
UPDATE: Umesh Yadav to replace Shardul Thakur in India’s ODI squad. #INDvWI
— BCCI (@BCCI) October 16, 2018
Details - https://t.co/rT7aAeFhSZ pic.twitter.com/8AnszjuHOj