इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन मैच में वापसी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में 295 रनों पर ऑल आउट किया। इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। दरअसल, यह घटना थर्ड अंपायर नितिन मेनन के द्वारा स्टीव स्मिथ को नॉट आउट दिये जाने वाले फैसले से जुड़ी है।
ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 78वें ओवर में स्मिथ ने क्रिस वोक्स की गेंद को मिड विकेट की तरफ टहलाकर दो रनों के लिए दौड़ लगाई थी। यहां इंग्लिश फील्डर जॉर्ज एलहम ने फुर्ती दिखाई और गेंद को पकड़कर सीधा विकेटकीपर की तरफ थ्रो कर दिया। स्मिथ मुश्किल में थे ऐसे में उन्होंने भी एक लंबी डाइव लगाकर स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने की कोशिश की। इसी बीच जॉनी बेयरस्टो ने स्टंप उड़ा दिये।
George Ealham Gary Pratt
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2023
An incredible piece of fielding but not to be... #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/yWcdV6ZAdH
ग्राउंड अंपायर का मानना था कि स्टीव स्मिथ आउट हो चुके हैं, वहीं यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी पवेलियन की तरफ वापस लौट रहा था लेकिन जब इस घटना को थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने कई फ्रेम के साथ चेक किया तब उन्होंने अंतिन फैसला देते हुए स्मिथ को नॉन आउट करार दिया। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है।