IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर सुताई हुई। लगातार पिटते भारतीय गेंदबाजों के बीच उमरान मलिक उम्मीद की रोशनी बनकर आए और एक के बाद एक 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पवेलियन भेजा। हालांकि, श्रींलकाई कप्तान दासुन सनाका ने उमरान मलिक को भी आड़े हाथों लेते हुए उनके ओवर में रनों की झड़ी लगा दी। उमरान मलिक ने 18 वें ओवर की पांचवी गेंद पर लगभग-लगभग सनाका को आउट कर ही दिया था लेकिन, फील्डर से गलती हो गई।
उमरान मलिक ने फुलर बॉल फेंकी जिसे दासुन सनाका ने डीप कवर की दिशा में खेल दिया। गेंद काफी देर हवा में थी ऐसे में फील्डर युजवेंद्र चहल के पास कैच लपकने के लिए टाइम था। चहल हवा में उड़ें गेंद उनके हाथों में भी आई लेकिन उनकी उंगलियां बंद नहीं हुई जिसके चलते बॉल चहल के हाथों पर टप्पा खाकर छक्के के लिए चली गई।
युजवेंद्र चहल की इस गलती पर उमरान मलिक का पारा हाई हो गया और अपने से काफी सीनियर गेंदबाज पर उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। हालांकि, चहल अगर कैच पकड़ भी लेते भी बल्लेबाज आउट नहीं होता क्योंकि उमरान मलिक ने ओवरस्टेप कर दिया था और ये गेंद नो बॉल थी।
Ohhhh pic.twitter.com/foSk41oYNE
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 5, 2023