Advertisement
Advertisement
Advertisement

'क्या आप चाहते हैं कि आपके पिता फल बेचने का काम बंद कर दें?', उमरान मलिक ने दिया जवाब

उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट झटके थे। इसके अलावा उमरान मलिक पूरे आईपीएल में लगातार 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for 'क्या आप चाहते हैं कि आपके पिता फल बेचने का काम बंद कर दें?', उमरान मलिक ने दिया ज
Cricket Image for 'क्या आप चाहते हैं कि आपके पिता फल बेचने का काम बंद कर दें?', उमरान मलिक ने दिया ज (Umran Malik)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 07, 2022 • 02:39 PM

उमरान मलिक (Umran Malik) सुर्खियों में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में गजब की गेंदबाजी करते हुए नाम कमाया। अपने परिवार जम्मू-कश्मीर में अपने शुरुआती वर्षों के अलावा इस खिलाड़ी ने हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान उमरान मलिक ने तमाम सवालों का जवाब दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 07, 2022 • 02:39 PM

पिता और परिवार के लोग शुरू से बेचते थे फल
उमरान मलिक से सवाल पूछा गया, 'क्या आप चाहते हैं कि आपके पिता फल बेचने का अपना काम जारी रखें?' इस सवाल का जवाब देते हुए उमरान ने कहा, 'पिछले 70 सालों से यही हमारा पारिवारिक व्यवसाय है। मेरे दादा, पिता और चाचा यही काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि अगर मैं भारत के लिए खेल रहा हूं तो मेरे पिता काम करना बंद कर देंगे। मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि हम वहीं रहेंगे जहां से हम उठे हैं। मैं एक औसत परिवार से आता हूं।'

Trending

उमरान मलिक से सवाल पूछा गया, 'आपके पिता ने एक बार मुझसे कहा था कि उन्हें इस बात की चिंता है कि युवा लड़के नशीले पदार्थों की लत में पड़ गए हैं?' उमरान मलिक ने कहा, 'मैं ऐसी चीजों की ओर कभी नहीं गया। मुझे सिर्फ क्रिकेट की लत है और कुछ नहीं।'

मेरे पिता मां और बहनों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया
उमरान मलिक ने कहा, 'मेरे पिता मां और बहनों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है, खासकर मेरी बहनों ने। मैं अपने पिता से कहूंगा कि मैं खेलने जा रहा हूं और वह कभी भी अनुमति देने से मना नहीं करते थे। जब तक मैं वापस नहीं आता वह सोने नहीं जाते थे। वह अपने कमरे में जागते रहते थे। फिर मैं रात को अपनी बहन को फोन करता और उससे कहता प्लीज-प्लीज दरवाजा खोलो। और वो 1 बजे भी दरवाजा खोलती थी।'

उमरान मलिक से पूछा गया, 'ब्रेट ली ने कहा है कि आपको गेंदबाजी करते देख उन्हें वकार यूनुस की याद आती है। क्या आपने वकार को फॉलो किया है या कोई अन्य? इसका जवाब देते हुए उमरान ने कहा, 'मैंने वकार यूनुस को फॉलो नहीं किया है। मेरे आइडल बुमराह, शमी और भुवनेश्वर भाई हैं। मैं उनका अनुसरण करता था।'

उमरान मलिक से आगे सवाल पूछा गया, 'क्या आईपीएल के बाद आपके पास अपने लिए समय है, या आप सिर्फ एक फंक्शन से दूसरे फंक्शन में भाग रहे हैं? आपका जीवन कैसे बदल गया है?' इस सवाल का जवाब देते हुए उमरान मलिक ने कहा, 'पूरे भारत से मुझे जो प्यार और सम्मान मिल रहा है, उसके लिए मैं वास्तव में आभारी हूं। रिश्तेदार और अन्य लोग घर आते रहते हैं बहुत अच्छा लगता है। मैं आईपीएल के बाद थोड़ा व्यस्त रहा हूं, लेकिन ट्रेनिंग और अभ्यास से कभी नहीं चूका।'

उमरान मलिक से सवाल पूछा गया, 'आपके राज्य के खिलाड़ी अब्दुल समद जो सनराइजर्स हैदराबाद से भी जुड़े हैं ने आपकी जर्नी में कितनी बड़ी भूमिका निभाई है?' इस सवाल का जवाब देते हुए मलिक ने कहा, 'मेरी जर्नी में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। वह मुझे आईपीएल में नेट बॉलर के तौर पर अपने साथ ले गए थे। हम एक साथ ही अभ्यास करते थे।'

यह भी पढ़ें: 5 कप्तानी मास्टरस्ट्रोक जिसने IPL के इतिहास में गौतम गंभीर को कर दिया अमर

उमरान मलिक ने अब्दुल समद के बारे में बोलते हुए आगे कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अगर हम टॉप लेवल पर खेल रहे हैं, तो हम अन्य लड़कों को भी अपने साथ नेट गेंदबाज के रूप में ले जाएं। हमारी भी यही भूमिका है। हम जो कुछ भी कर सकते हैं, हम अपने राज्य के लिए करेंगे। हमारे राज्य से जितने अधिक युवा खिलाड़ी निकलेंगे उतना ही अच्छा होगा।'

Advertisement

Advertisement