उमरान मलिक (Umran Malik) सुर्खियों में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में गजब की गेंदबाजी करते हुए नाम कमाया। अपने परिवार जम्मू-कश्मीर में अपने शुरुआती वर्षों के अलावा इस खिलाड़ी ने हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान उमरान मलिक ने तमाम सवालों का जवाब दिया है।
पिता और परिवार के लोग शुरू से बेचते थे फल
उमरान मलिक से सवाल पूछा गया, 'क्या आप चाहते हैं कि आपके पिता फल बेचने का अपना काम जारी रखें?' इस सवाल का जवाब देते हुए उमरान ने कहा, 'पिछले 70 सालों से यही हमारा पारिवारिक व्यवसाय है। मेरे दादा, पिता और चाचा यही काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि अगर मैं भारत के लिए खेल रहा हूं तो मेरे पिता काम करना बंद कर देंगे। मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि हम वहीं रहेंगे जहां से हम उठे हैं। मैं एक औसत परिवार से आता हूं।'


