Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : सौराष्ट्र, मुंबई, मप्र की मजबूत शुरुआत

मुंबई/विजयानगरम, 3 फरवरी (Cricketnmore) : जयदेव उनादकत (70-5) की धारदार गेंदबाजी के बल पर सौराष्ट्र ने बुधवार को डॉ. पीवीजी राजू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन विदर्भ की पहली पारी 151 रनों

Advertisement
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 03, 2016 • 11:59 PM

मुंबई/विजयानगरम, 3 फरवरी (Cricketnmore): जयदेव उनादकत (70-5) की धारदार गेंदबाजी के बल पर सौराष्ट्र ने बुधवार को डॉ. पीवीजी राजू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन विदर्भ की पहली पारी 151 रनों पर ढहा दी। दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने एक विकेट खोकर 70 रन भी बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 03, 2016 • 11:59 PM

बुधवार को ही शुरू हुए अन्य तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश ने भी ठोस शुरुआत करते हुए पहले दिन चार विकेट पर 254 रन बना लिए हैं, जबकि अखिल हेरवाडकर (107) की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने पहले दिन 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

Trending

वलसाड़ के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में चल रहे एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबाले में असम की शुरुआत ढुलमुल रही। दिन भर के खेल में असम ने आठ विकेट खोकर 223 रन बनाए हैं।

पहले क्वार्टर फाइनल में उनादकत ने दिन की दूसरी ही गेंद पर जितेश शर्मा को शून्य के निजी योग पर पवेलियन की राह दिखा दी। वसीम जाफर (41) विदर्भ के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

उनादकत के अलावा हार्दिक राठौड़ और चिराग जानी ने दो-दो विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 45 रन बनाकर सागर जोगियानी (नाबाद 19) के साथ नाबाद लौटे।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब के खिलाफ असम की ओर से पल्लवकुमार दास (46), अमित वर्मा (42) और जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद (नाबाद 50) की पारियां अहम रहीं।

पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल चार विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि हाल ही में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने बारिंदर शरन के हिस्से दो विकेट आए।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रहे तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ ठोस शुरुआत की है। मप्र के लिए सलामी बल्लेबाज आदित्य श्रीवास्तव (65), नमन ओझा (64) ने शानदार पारियां खेलीं।

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान देवेंद्र बुंदेला (नाबाद 42) हरप्रीत सिंह (नाबाद 51) के साथ नाबाद लौटे।

मैसूर के श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान में शुरू हुए चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड के खिलाफ आदित्य ने मुंबई को मजबूत शुरुआत प्रदान की।

श्रेयष अय्यर (45) और मुंबई के पूर्व कप्तान सूर्यकुमार यादव (75) ने आदित्य का अच्छा साथ दिया। मौजूदा कप्तान अभिषेक नायर 25 रन बनाकर नाबाद हैं और मुंबई टीम छह विकेट खोकर 303 रन बना चुका है।

झारखंड के लिए जसकरन सिंह और शाबाज नदीम को दो-दो विकेट मिले हैं।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement