आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी रकम खर्च कर टीम को मज़बूत किया, लेकिन अब एक विदेशी स्टार की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। 9.20 करोड़ में खरीदे गए मुस्तफिजुर रहमान कुछ मैच मिस कर सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इंटरनेशनल जिम्मेदारियां इस सस्पेंस की वजह हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ी नीलामी के लिए उतरे, जिसमें से कुल 77 स्लॉट भरे गए। इस ऑक्शन में सबसे ज़्यादा नज़रें कोलकाता नाइट राइडर्स पर टिकी थीं, जो 63.4 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ उतरी थी।
उम्मीद के मुताबिक, KKR ने ऑक्शन में बड़ा दांव खेलते हुए कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़, मथीशा पथिराना को 18 करोड़ और बांग्लादेश के अनुभवी लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इन तीनों विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री से नाइट राइडर्स का स्क्वाड अचानक काफी मजबूत नज़र आने लगा।