21 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन अपनी मौजूदा आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से नाखुश हैं और जल्द ही उससे अलग हो सकते हैं। खबरों के अनुसार धवन अपनी कम फीस से नाखुश हैं और वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर यह ट्रांसफर होता है तो वह टीम इंडिया में अपने ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार “ धवन सनराइजर्स हैदराबाद से खुश नहीं हैं और उन्होंने टीम से अलग होने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ उनका तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट बाकी है। खबर यह भी है कि किसी बात को लेकर सनराइजर्स के कोच टॉम मूडी से धवन से बहस हो गई थी।”
धवन इससे पहले भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2009 और 2010 में वह मुंबई की टीम का हिस्सा थे। वह साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े थे।