भारतीय टीम के ODI कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 38 साल के हो गए हैं, यही वज़ह है क्रिकेट फैंस के मन में हमेशा ही ये सवाल रहता है कि हिटमैन के बाद टीम इंडिया का अगला ODI कैप्टन कौन होगा? अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता, उन्होंने इसका जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, 32 वर्षीय उनमुक्त चंद हाल ही में आरजे रौनक के पॉडकास्ट का हिस्सा बने जहां उन्होंने क्रिकेट और खुद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के अगले वनडे कैप्टन पर भी अपनी राय रखी और श्रेयस अय्यर को इस जिम्मेदारी के लिए अपनी पसंद बताया।
उनमुक्त चंद बोले, "मुझे लगता है श्रेयस अय्यर अच्छा कर रहे है। उन्होंने अभी केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) को भी ट्रॉफी जितवाई है और वो इंडिया के लिए भी अच्छा कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वो ODI कैप्टन बनने के टॉप कंटेंडर हैं।" जान लें कि उन्मुक्त चंद के अनुसार श्रेयस के अलावा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह भी रोहित के बाद टीम इंडिया के वनडे कैप्टन बन सकते हैं।