Jake Weatherald Unwanted Record: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) शुक्रवार, 21 नवंबर को एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series 2025) के पहले मुकाबले (AUS vs ENG 1st Test) में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान सिर्फ 2 गेंद ही मैदान पर टिक पाए और जीरो के स्कोर पर आउट हुए। गौरतलब है कि ये वेदराल्ड का डेब्यू टेस्ट है, जिसकी पहली इनिंग में उन्होंने डक पर अपना विकेट खोकर एक बेहद ही शर्मनाक और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि पर्थ टेस्ट में जोफ्रा आर्चर, 31 साल के जेक वेदराल्ड के काल बने, जिन्होंने उन्हें LBW करके आउट किया। इसी के साथ अब वेदराल्ड ऑस्ट्रेलिया के 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे पांचवें सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं जो कि अपनी डेब्यू टेस्ट की पहली इनिंग में बिना कोई रन बनाए आउट हुए हो।
वेदराल्ड से पहले सिर्फ केन म्युलेमैन, जैक मोरोनी, मैथ्यू इलियट, और फिलिप ह्यूज ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने डेब्यू टेस्ट की पहली इनिंग में जीरो पर आउट हुए थे।