IND vs ENG Test: जीरो पर आउट हुए Jonny Bairstow, अब ये महाशर्मनाक रिकॉर्ड कर बैठे हैं अपने नाम
IND vs ENG Test: राजकोट टेस्ट की पहली इनिंग में जॉनी बेयरस्टो जीरो पर आउट हुए जिसके बाद एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है।
Most ducks vs India in Tests: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test) में संघर्ष कर रहे हैं। आलम ये है कि भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) की पहली इनिंग में ये इंग्लिश बल्लेबाज़ अपना खाता तक नहीं खोल सका और 4 गेंदों का सामना करके जीरो के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गया। इसी के साथ अब एक महाशर्मनाक रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो (Unwanted Record for Jonny Bairstow) के नाम हो गया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए बेयरस्टो
Trending
जॉनी बेयरस्टो राजकोट टेस्ट में जीरो पर आउट होने के बाद अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 8 बार ये शर्मनाक काम किया है। यही वजह है ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी अब उनके नाम हो गया है।
जॉनी बेयरस्टो के अलावा दानिश कनेरिया और नाथन लियोन 7 बार भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए थे। वो संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। शेन वॉर्न और जेम्स एंडरसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, और वो छह-छह बार भारत के खिलाफ टेस्ट में जीरो पर आउट हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 34 साल के घातक गेंदबाज़ ने किया संन्यास का ऐलान, साल 2015 में खेला था भारत के लिए आखिरी टेस्ट
रन बनाने के लिए तरस गए हैं बेयरस्टो
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए 5 इनिंग खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने महज 19.6 की इकोनॉमी से 98 रन ही जोड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन रहा है। यही वजह है इंग्लिश टीम के लिए बेयरस्टो की फॉर्म एक चिंता का विषय बन चुकी है। गौरतलब है कि बेयरस्टो 17 बार टेस्ट क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए हैं।