Mitchell Owen Unwanted Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 59वां मुकाबला रविवार, 18 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 23 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के नए बैटर मिशेल ओवेन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया जिसके दौरान वो PBKS के लिए नंबर-3 पर बैटिंग बिना कोई रन बनाए क्वेना मफाका की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट हो गए। यही वज़ह है अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
आपको बता दें कि मिशेल ओवेन अब ऐसे चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जो कि अपने आईपीएल डेब्यू मैच में जीरो के स्कोर पर आउट हुए। उनके अलावा इस लिस्ट में बेन लाफलिन, एश्टन टर्नर और झाई रिचर्ड्सन का नाम दर्ज है।
Duck on IPL debut by Australians
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 18, 2025
Ben Laughlin vs MI, Mumbai, 2013
Ashton Turner vs PBKS, Mohali, 2019
Jhye Richardson vs RR, Mumbai, 2021
Mitchell Owen vs RR, Jaipur, 2025* pic.twitter.com/WqPLIJ1cid