यूपी टी-20 लीग 2025 का आगाज़ हो चुका है और इस सीजन के पहले मैच में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावेरिक्स ने 86 रनों की शानदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज़ किया। इस मैच में रिंकू सिंह की बल्लेबाजी तो नहीं आई लेकिन उन्होंने पहले मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट जरूर चटकाया।
मेरठ मावेरिक्स के कप्तान ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कानपुर सुपरस्टार्स के बल्लेबाज आदर्श सिंह को क्लीन बोल्ड कर विकेट हासिल किया। विकेट लेने के बाद इस ऑलराउंडर का जश्न देखने लायक था। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मावेरिक्स के बल्लेबाज माधव कौशिक ने 31 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की पारी खेलकर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उनकी पारी में 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे।