उत्तर प्रदेश में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए आने वाले कुछ दिन काफी मनोरंजक होने वाले हैं क्योंकि आईपीएल की ही तर्ज पर यूपी टी20 लीग का आगाज़ हो चुका है।बुधवार (30 अगस्त) को इस लीग की रंगारंग शुरुआत हुई और कई बॉलीवुड सितारों ने ओपनिंग सेरेमनी पर अपने जलवे बिखेरकर इस लीग में चार चांद लगाए। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए थे।
नोएडा सुपरकिंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच पहले मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम हुआ जिसमें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल और मीत ब्रदर्स ने अपने जलवे बिखेरे। इस दौरान मशहूर एंकर मनीष पॉल भी थे और उन्होंने भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लीग की शुरुआत से कई युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मंच मिलेगा और हो सकता है कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी आपको भारत के लिए भी खेलते हुए दिखें।
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 30, 2023
Running the show at the grand opening ceremony of #JioUPT20, Tiger Shroff #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/zbvlRqW5wF
कुछ ऐसा रहा पहले मैच का हाल