UPDATES जानिए दूसरे दिन का खेल कितने बजे से शुरू होगा Images (Twitter)
19 अगस्त। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दूसरे दिन नॉर्टिंघम के मैदान पर हल्की बारिश हो रही है ऐसे में कयास लग रहे हैं कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी हुई है। स्कोरकार्ड
अपडेट्स यह है कि मैच अब 3 बजतर 45 मिनट में शुरू होगा।
UPDATE - Day 2 play to start at 11.15 AM local time.
— BCCI (@BCCI) August 19, 2018
15.45 IST.#ENGvIND
इससे पहले पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का छठा विकेट हार्दिक पांड्या (18) के रूप में गिरा और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS