उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत, ये दो ऐसे नाम हैं जिनके बारे में आपने पिछले दिनों काफी खबरें सुनी होंगी लेकिन अब एक बार फिर ये दोनों लाइमलाइट में आ गए हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था जिसमें वो किसी को आई लव यू बोलते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस ने ये कहना शुरू कर दिया कि शायद उन्होंने ये आई लव यू ऋषभ पंत को कहा था।
मगर अब इन सब अफवाहों के बीच इस वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी ने सफाई देते हुए लिखा, "मैं इन दिनों प्रसारित हो रहे मेरे आई लव यू वीडियो के बारे में फिर से स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये केवल अभिनय के दृष्टिकोण से था और एक डायलॉग सीन था जिसे किसी के लिए निर्देशित नहीं किया गया था या किसी वीडियो कॉल से नहीं लिया गया था।”
उर्वशी की इस सफाई के बाद भी फैंस उन्हें ट्रोल करना बंद नहीं कर रहे हैं और अगर उनकी इस वायरल वीडियो के बारे में बात करें तो वो इस छोटी क्लिप में कहती हैं, "आप बोलो आई लव यू ... नहीं पहले आप बोलो आई लव यू..एक बार बोल दो...बस एक बार बोल दो।" उर्वशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसके चलते एक्ट्रेस को बीते दिनों काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
