United States of America vs Canada Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच 2 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे से ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप यूएसएक के स्टार ऑलराउंडर स्टीवन टेलर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा। टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में यूएसए के लिए 24 मैचों की 21 पारियों में 742 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान टेलर ने एक सेंचुरी भी ठोकी है। टी20 इंटरनेशनल में स्टीवन टेलर के नाम 11 विकेट भी दर्ज हैं ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप कोरी एंडरसन को चुन सकते हो। कोरी एंडरसन भी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। उन्होंने 36 टी20 इंटरनेशनल में 631 रन और 15 विकेट चटकाए हैं। एंडरसन के पास कुल 167 टी20 मैचों का अनुभव है।