Advertisement

श्रीलंका - पाकिस्तान दूसरे टेस्ट से पहले फैन्स को झटका, अब यह खिलाड़ी हुआ बाहर !

18 दिसंबर। पाकिस्तान के उस्मान खान शिनवारी टाइफाइड के कारण श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान ने

Advertisement
श्रीलंका - पाकिस्तान दूसरे टेस्ट से पहले फैन्स को झटका, अब यह खिलाड़ी हुआ बाहर ! Images
श्रीलंका - पाकिस्तान दूसरे टेस्ट से पहले फैन्स को झटका, अब यह खिलाड़ी हुआ बाहर ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 18, 2019 • 02:12 PM

18 दिसंबर। पाकिस्तान के उस्मान खान शिनवारी टाइफाइड के कारण श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 18, 2019 • 02:12 PM

दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान ने कराची में अब तक 41 टेस्ट मैचों में अब तक 21 मैच जीते हैं। इसके साथ - साथ श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजिता हेमस्ट्रिंग चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

Trending

पाकिस्तान में 10 साल के बाद कोई टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। हर किसी को उम्मीद है कि कराची टेस्ट मैच के दौरान बारिश कोई खलल नहीं डालेगी। पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था जिसका कारण टेस्ट ड्रा घोषित कर दिया गया था।

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, हारिस सोहेल, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटीकीपर), उस्मान शिनवारी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, यासिर शाह, इमाम-उल-हक , इमरान खान, काशिफ भट्टी, फवाद आलम

श्रीलंका टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपक), दिलरुवान परेरा, विश्व फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, अशिता फर्नांडो, लाहिरु थिरिमन लखन संदाकन, लसिथ एम्बुलडनिया

Advertisement

Advertisement