इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के नाबाद शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद हैं और तीसरे दिन वो इंग्लैंड के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
दूसरे दिन के हीरो रहे ख्वाजा खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए लेकिन वो अकेले नहीं उनके साथ उनकी बेटी भी आई और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाप-बेटी की ये जोड़ी मेला लूट गई। ख्वाजा की बेटी आयशा, जो जल्द ही तीन साल की हो जाएगी, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी मस्ती की। ख्वाजा का उनकी बेटी के साथ वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ख्वाजा ने अपनी बेटी को कई बार गोद में भी बैठाकर रखा लेकिन उनकी बेटी बैठे-बैठे भी शरारतें करती रही। इन्हीं शरारतों के चलते ख्वाजा को बीच में ही एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रुकना पड़ा। ख्वाजा ने अपनी बेटी से कहा, "कैमरे से स्वाइप करना बंद करो। ठीक है, आप इसे बाद में कर सकते हैं। आप अपने पिता के फोन से खेल सकते हैं। वो मुझसे दूर नहीं रहना चाहती थी इसलिए मैं अपने साथ ले आया।"
Usman Khawaja brought his daughter to the Press Conference after scoring an unbeaten century on day two #Ashes23 #AUSvENGpic.twitter.com/cDEEhr3uNZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 18, 2023