Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 11 साल बाद भी नहीं बदले ख्वाज़ा, 2022 में भी खेला 2011 एशेज़ वाला शॉट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट पर भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मज़बूत हो चुकी है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 265/6 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीतने के लिए 388 रनों का

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 08, 2022 • 12:48 PM
Cricket Image for VIDEO : 11 साल बाद भी नहीं बदले ख्वाज़ा, 2022 में भी खेला 2011 एशेज़ वाला शॉट
Cricket Image for VIDEO : 11 साल बाद भी नहीं बदले ख्वाज़ा, 2022 में भी खेला 2011 एशेज़ वाला शॉट (Image Source: Google)
Advertisement

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट पर भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मज़बूत हो चुकी है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 265/6 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीतने के लिए 388 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि, दूसरी पारी में भी लाइमलाइट उस्मान ख्वाजा पर ही रही जिन्होंने दूसरी पारी में भी शतक लगाया और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

ख्वाजा की शतकीय पारी के दौरान कई दर्शनीय स्ट्रोक देखने को मिले लेकिन इस पारी में एक शॉट ऐसा भी था जिसने फैंस को 2011 एशेज सीरीज की याद दिला दी। जी हां, उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में एक ऐसा शॉट खेला जो उन्होंने 11 साल पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।

Trending


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के इस शॉट का वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो 2011 सीरीज के दौरान क्रिस ट्रेम्लेट को एक करारा पुल शॉट मारते हैं जो बाउंड्री पर जाकर ही दम लेता है इसके बाद दूसरी स्क्रीन पर आप देख सकते हैं कि मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में वो हूबहू वैसा ही शॉट मार्क वुड की रफ्तार भरी गेंद पर लगाते हैं और गेंद बाउंड्री तक पहुंचकर ही मानती है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इस वीडियो को देखकर आप ये कह सकते हैं कि सीरीज बदल गई, बॉलर बदल गए लेकिन उस्मान ख्वाजा नहीं बदले हैं। उनका दमखम अभी भी वैसा ही है और अब तो वो और भी निखर कर सामने आ रहे हैं जिसका मतलब ये है कि वो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में लंबे समय के लिए आए हैं क्योंकि इस धमाकेदार वापसी के बाद उन्हें टीम से निकालना आसान नहीं होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement