सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट पर भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मज़बूत हो चुकी है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 265/6 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीतने के लिए 388 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि, दूसरी पारी में भी लाइमलाइट उस्मान ख्वाजा पर ही रही जिन्होंने दूसरी पारी में भी शतक लगाया और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
ख्वाजा की शतकीय पारी के दौरान कई दर्शनीय स्ट्रोक देखने को मिले लेकिन इस पारी में एक शॉट ऐसा भी था जिसने फैंस को 2011 एशेज सीरीज की याद दिला दी। जी हां, उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में एक ऐसा शॉट खेला जो उन्होंने 11 साल पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के इस शॉट का वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो 2011 सीरीज के दौरान क्रिस ट्रेम्लेट को एक करारा पुल शॉट मारते हैं जो बाउंड्री पर जाकर ही दम लेता है इसके बाद दूसरी स्क्रीन पर आप देख सकते हैं कि मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में वो हूबहू वैसा ही शॉट मार्क वुड की रफ्तार भरी गेंद पर लगाते हैं और गेंद बाउंड्री तक पहुंचकर ही मानती है।
Some things never change #Ashes pic.twitter.com/j8DgCg2xno
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2022