'वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है', 35 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बोली सीधी बात
पर्सनली कहूं तो एक दिवसीय क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने वनडे, टेस्ट और टी-20 क्रिकेट की तुलना करते हुए बड़ी बात कही है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का मानना है कि वनडे क्रिकेट मर रहा है। उस्मान ख्वाजा का ये भी मानना है कि भले ही वनडे क्रिकेट मर रहा हो लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में अभी भी जान बाकी है। उन्होंने वनडे क्रिकेट को तीनों फॉर्मेट में तीसरे स्थान पर रखते हुए स्वीकारा कि वनडे क्रिकेट स्लो डेथ की ओर है।
एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर है। पर्सनली कहूं तो एक दिवसीय क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है, हालांकि, अभी भी विश्व कप है जो मुझे लगता है कि वास्तव में मजेदार है और यह देखना सुखद होता है।'
Trending
उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा, 'लेकिन इसके अलावा मैं भी वनडे क्रिकेट के इतने पक्ष में नहीं हूं। यदि आप खेल के तीनों फॉर्मेट खेल रहे होते हैं और एक जगह से दूसरी जगह ट्रवेल कर रहे होते हैं तो मानसिक और शारीरिक रूप से आपको काफी कुछ चीजों से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा आईपीएल भी होता है।'
35 साल के ख्वाजा ने भी कहा, 'जिन लोगों से मैं बात करता हूं उनमें से अधिकांश अभी भी टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं। यह मेरा फेवरेट फॉर्मेट है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी बहुत मजबूत स्थिति में है। टेस्ट और टी20 दोनों को आसानी से संतुलित किया जा सकता है, लेकिन फिर आप खुद से पूछें कि वनडे क्रिकेट देता क्या है।'
Leicester Cricket Ground is set to be named after Sunil Gavaskar!!#Cricket #IndianCricket #England #SunilGavaskar pic.twitter.com/ExhMDKVD6F
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 22, 2022
यह भी पढ़ें: विकेट लेते ही जिंदा-लाश बन जाता है गेंदबाज, ICC ने शेयर किया अजीबोगरीब वीडियो
बता दें कि उस्मान ख्वाजा पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के नियमित सदस्यों में से एक हैं। जनवरी 2011 में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने डेब्यू किया और अब तक 51 टेस्ट मैचों, 40 वनडे और नौ टी20ई मैचों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेला।