Syed Mushtaq Ali Trophy (Google Search)
विशाखापट्टनम, 12 नवंबर | बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा की हैट्रिक के दम पर उत्तराखंड ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में गोवा को आठ विकेटों से हरा दिया।
मयंक ने कुल चार विकेट अपने नाम किए और उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रनों पर सीमित कर दिया। आसान से लक्ष्य को उत्तराखंड ने 16.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गोवा के लिए सबसे ज्यादा 52 रन स्नेहल कौथांकर ने बनाए। उनके अलावा हेरम्ब पारब ने 22 रनों का योगदान दिया।