राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमोशनल शूट के दौरान जो हुआ, वो किसी को भी हैरान कर सकता है। 14 साल के धमाकेदार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने नेट्स में एक ऐसा शॉट जड़ दिया, जिससे एक पल को सबकी सांसें अटक गईं। मौका था एक रूटीन शूट का, जहां वैभव अपने हेलमेट पर GoPro कैमरा लगाए मैदान पर उतरे थे। लेकिन जो हुआ, वो रूटीन से कुछ ज्यादा ही हो गया।
जैसे ही गेंदबाज़ ने गेंद डाली, वैभव ने तूफानी स्ट्रेट शॉट खेला, और गेंद सीधी गोली की तरह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कैमरा क्रू की तरफ निकल गई। कुछ क्रू मेंबर ज़मीन पर गिर पड़े तो किसी ने डक किया, सबने जैसे-तैसे खुद को बचाया। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई, वरना मामला सीधे मेडिकल इमरजेंसी तक पहुंच सकता था।
वैभव ने तुरंत दौड़कर माफी मांगी, और उनका ये जेस्चर बता गया कि उनके बल्ले में जितनी ताकत है, दिल उतना ही बड़ा है। एक तरफ खतरनाक स्ट्रोकप्ले, दूसरी तरफ विनम्रता इस युवा खिलाड़ी की यही खास बात है। इस घटना का विडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है।