आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 4 विकेट से हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया है। केकेआर की इस जीत में सुनील नारायण ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सलामी बल्लेबाज़ों ने भी केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
इस दौरान केकेआर के युवा बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने एक काफी लंबा छक्का लगाया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हालांकि, अय्यर का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा लेकिन उन्होंने कमाल के शॉट्स खेले जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
अय्यर ने केकेआर की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पुल शॉट खेलकर गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। उनका ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर सड़क पर जा गिरी। इतना लंबा छक्का खाने के बाद गेंदबाज़ जॉर्ज गार्टन का चेहरा भी उतरा हुआ नज़र आया।