कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश ने बहुत कम समय में टीम इंडिया का टिकट हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होने वाली है ऐसे में इस युवा खिलाड़ी पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं लेकिन आप सब भी जानना चाहेंगे कि अय्यर ने एकदम से इतनी बड़ी छलांग कैसे मार ली।
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो अय्यर ने खुद इसका जवाब दिया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के ऑक्शन में दो बार अनसोल्ड रहने और फिर केकेआर द्वारा चुने जाने की सारी कहानी बयां की है। गौरतलब है कि अय्यर ने आईपीएल 2021 में केकेआर के लिए 10 मैचों में 128.47 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे और हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू यूएई लेग में किया था।
बोरिया के साथ चैट शो बैकस्टेज पर बातचीत में इस ऑलराउंडर ने कहा, “केकेआर को बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर केकेआर नहीं होता तो मैं कहीं नहीं होता। मेरे लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ अच्छे स्कोर बनाने के बाद केकेआर ने मुझे स्काउट किया और उन्होंने मुझे नीलामी में चुना। ये नीलामी धड़कनें बढ़ाने वाली थी। मैं दो बार अनसोल्ड रहा और फिर फाइनल राउंड में केकेआर ने मुझे चुना।"