Advertisement

कोहली और जॉनसन के बीच जुबानी जंग जारी

भारतीय उप कप्तान विराट कोहली आज एक बार फिर मिशेल जॉनसन को निशाना बनाते नजर आए और उन्होंने घरेलू

Advertisement
Verbal Spat between kohli and johnson
Verbal Spat between kohli and johnson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:19 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 29 दिसंबर (CRICKETNMORE)  । भारतीय उप कप्तान विराट कोहली आज एक बार फिर मिशेल जॉनसन को निशाना बनाते नजर आए और उन्होंने घरेलू टीम के इस तेज गेंदबाज को संभवत: उस समय कुछ कहा जब वह आउट होकर वापस लौट रहा था। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 68वें ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी ने जॉनसन को आउट किया। इसके बाद कोहली को बल्लेबाज को कुछ कहते हुए देखा गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:19 PM

वापस लौटते हुए जॉनसन ने भी कुछ कहा लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कोहली को कुछ कहा या अंपायर से शिकायत की क्योंकि दोनों मैदानी अंपायरों ने बात में भारतीय उप कप्तान के साथ बात की। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त को 326 रन तक पहुंचा दिया है और तीसरा टेस्ट रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है।

Trending

गौरतलब है कि मैदान पर हमेशा आक्रामक रवैया दिखाने वाले कोहली ने कल कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के उन्हें ‘बिगडै़ल लड़का’ कहने से उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और करियर की सर्वश्रेष्ठ 169 रन की पारी खेली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement