Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से हराया

सूरत, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| बेहतरीन फॉर्म में चल रही विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। विदर्भ ने गुरुवार को ग्रुप-बी में हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने...

Advertisement
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2019 • 10:51 PM

सूरत, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| बेहतरीन फॉर्म में चल रही विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। विदर्भ ने गुरुवार को ग्रुप-बी में हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। विदर्भ ने इस लक्ष्य को पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2019 • 10:51 PM

विदर्भ के लिए अर्थव ताइदे ने 43, जितेश शर्मा ने 37, कप्तान फैज फजल ने 27 रनों का योगदान दिया। 

Trending

वहीं, हिमाचल के लिए एकांत सेन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। नितिन शर्मा ने 36 रनों का योगदान दिया। ऋषि धवन ने 23 रनों की अहम पारी खेली। 

इसी ग्रुप के अन्य मैच में राजस्थान ने तमिल नाडु को 53 रनों से शिकस्त दी। राजस्थान ने कप्तान महिपाल लोमरोर (नाबाद 78) और तेजिंदर सिंह (नाबाद 38) के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। 

कप्तान ने अपनी पारी में महज 52 गेंदें खेलीं और छह चौकों के अलावा चार छक्के मारे। 

तमिलनाडु की टीम 19.5 ओवरों में सिर्फ 128 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक स्कोरर शाहरुख खान रहे जिन्होंने 23 रन बनाए। 

ग्रुप के एक और मैच में गुजरात ने मेघालय को 13 रनों से हरा दिया। गुजरात ने अक्षर पटेल के 48 रनों के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। मेघालय कप्तान पुनीत बिष्ट के 56 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल करने से चूक गई। कप्तान के अलावा उसके लिए स्वाराजीत दास ने 23 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement