VIDEO: Bad form was playing on my mind a bit, especially after the IPL, Says Yuzvendra Chahal (Image Source: Google)
8 सितंबर को जब भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान हुआ तब सभी क्रिकेट फैंस की जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल था कि युजवेंद्र चहल को इसमें शामिल क्यों नहीं किया गया। चहल जिन्होंने पिछले 4-5 सालों में भारत के लिए लगभग हर टी-20 मैच खेले हैं उनका इस तरह से टीम में जगह न मिलना सभी के लिए चिंता का कारण था।
हालांकि चहल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं था और 2021 के आईपीएल में अभी तक उन्होंने 7 मैचों में केवल 4 विकेट ही अपने नाम किए थे।
आकाश चोपड़ा के साथ एक खास बातचीत के दौरान चहल ने कहा कि कई लोग उन्हें मैसेज कर रहे हैं और उनके साथ खड़े और सभी को यह उम्मीद है कि चहल जल्द ही अपने खोई हुई फॉर्म को वापस पाकर फिर से टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे।