VIDEO: 'धनाश्री ने कहा- तुम हर दिन विकेट नहीं ले सकते', चहल ने बताया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की वजह
8 सितंबर को जब भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान हुआ तब सभी क्रिकेट फैंस की जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल था कि युजवेंद्र चहल को इसमें शामिल क्यों नहीं किया गया। चहल जिन्होंने पिछले 4-5
8 सितंबर को जब भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान हुआ तब सभी क्रिकेट फैंस की जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल था कि युजवेंद्र चहल को इसमें शामिल क्यों नहीं किया गया। चहल जिन्होंने पिछले 4-5 सालों में भारत के लिए लगभग हर टी-20 मैच खेले हैं उनका इस तरह से टीम में जगह न मिलना सभी के लिए चिंता का कारण था।
हालांकि चहल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं था और 2021 के आईपीएल में अभी तक उन्होंने 7 मैचों में केवल 4 विकेट ही अपने नाम किए थे।
Trending
आकाश चोपड़ा के साथ एक खास बातचीत के दौरान चहल ने कहा कि कई लोग उन्हें मैसेज कर रहे हैं और उनके साथ खड़े और सभी को यह उम्मीद है कि चहल जल्द ही अपने खोई हुई फॉर्म को वापस पाकर फिर से टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे।
आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,"लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और उनका प्यार देखकर मुझे अच्छा लग रहा है। आप जब जिंदगी में खराब समय से गुजर रहे होते हैं तो आपके करीब आपको फिर से ऊपर उठाने में मदद करते हैं।"
आगे बात करते हुए चहल ने कहा," खराब फॉर्म मेरे दिमाग में चल रहा था, खासकर आईपीएल के बाद। मैं अपनी पत्नी धनाश्री के साथ बैठा जिन्होंने मेरी मदद की। उन्होंने कहा कि हर दिन तुम विकेट नहीं ले सकते।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस लेग स्पिनर ने आगे बात करते हुए कहा कि टी-20 क्रिकेट में विकेट लेना थोड़ा मुश्किल होता है जब बल्लेबाज बड़े शॉट के लिए न जाए। उन्होंने कहा कि जब आपके खाते में विकेट नहीं होता तो इससे सभी को बेहद प्रभाव पड़ता है।