पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी रहे लेकिन पांचवें दिन के दूसरे सेशन में जो दिखा उसने ना सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ियों के बल्कि दुनियाभर के फैंस के होश भी उड़ा दिए। ये घटना 76वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटित हुई जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड के साथ चीटिंग की है।
दरअसल, हुआ ये कि जैक लीच पाकिस्तान की पारी का 76वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद आघा सलमान के पैड्स पर जा लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी करने में जरा सी भी देर नहीं लगाई। अंपायर के आउट दिए जाने के बाद सलमान ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन गेंद जिस पॉइंट पर जाकर सलमान के पैड्स पर हिट हुई थी उसे देखकर हर कोई आश्वस्त था कि सलमान का पवेलियन जाना तय था।
मगर जब हॉक-आई पर मामला पहुंचा तो गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी जिसे देखकर इंग्लैंड के खिलाड़ी और ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्पोर्ट स्टाफ के होश फाख्ता हो गए। यहां तक कि कप्तान बेन स्टोक्स तो काफी निराश दिखे और उनके हाव-भाव ये बता रहे थे कि इसे आउट दिया जाना चाहिए था। यहां तक कि सलमान भी हॉक-आई के आने से पहले पवेलियन की तरफ जाना शुरू कर चुके थे लेकिन इस रिव्यू ने उन्हें बचा लिया।
#ENGvPAK #PAKvsEng #WTC23
— Cricket Zone (@cricket_zn) December 5, 2022
Turning point of the match pic.twitter.com/kOgGczY0fe